चाईबासा, जून 21 -- गुवा । बड़ाजामदा में चार दिनों से अंधेरे में डूबा इलाका। बड़ाजामदा के एसबीआई शाखा के सामने स्थित ट्रांसफॉर्मर बीते चार दिनों से खराब है। इसके चलते आसपास के मोहल्लों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। न पंखा चल रहा, न कूलर। घरों में पीने का पानी ठंडा नहीं मिल पा रहा। बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों की परेशानी बढ़ गई है। एसबीआई शाखा के समीप ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बैंकिंग सेवा भी प्रभावित हो रही है। दुकानें और छोटे व्यवसायों में भी कामकाज ठप पड़ गया है। स्थानीय निवासियों ने कई बार बिजली विभाग को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई तकनीकी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। न ट्रांसफॉर्मर की जांच हुई, न मरम्मत का कोई प्रयास। बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश है और आंदोलन की चेतावनी दी है कि यदि...