चाईबासा, दिसम्बर 19 -- गुवा, संवाददाता। बीते अक्तूबर माह में बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर डकैती हुई थी। इस घटना में संलिप्त एक युवक की गिरफ्तारी शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर की। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कांड से जुड़ा युवक हथियार की आपूर्ति के लिए बड़ाजामदा आ रहा है। इसके बाद विशेष टीम ने बड़ाजामदा बस स्टैंड से करण कुमार महतो (24) को धर दबोचा। वह पूर्वी सिंहभूम के बर्मामाइंस के रघुवर नगर का निवासी है। उसके पास से एक सिल्वर रंग का देशी कट्टा, एक स्टील रंग का स्वचालित पिस्तौल, खाली मैगजीन, जिंदा कारतूस (7.65 एमएम), जिंदा कारतूस (9 एमएम), जिंदा कारतूस (8 एमएम), एक काले रंग का मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जेवर, नकदी की हुई थी चो...