चाईबासा, अगस्त 12 -- गुवा बड़ाजामदा ओपी पुलिस ने टंकीसाई निवासी डाकुआ विवेका सुंडी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी सारजोम बोदरा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। यह घटना 9 अगस्त की रात की है, जब सारजोम बोदरा ने विवेका सुंडी पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल को पुलिस की मदद से तुरंत टीएमएएच, नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि सारजोम बोदरा का एक भाई सामूहिक बलात्कार कांड में आरोपी था और पुलिस ने उसे जेल भेजा था। सारजोम बोदरा को शक था कि इस मामले में एफआईआर कराने में विवेका सुंडी की भूमिका रही है, जिसके चलते उसने बदला लेने की नीयत से हमला किया।पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और आखिरकार आरोपी को दबोचने में सफलता पाई...