चाईबासा, अक्टूबर 5 -- गुवा, संवाददाता। बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार की देर रात मां शेरावाली का विशाल जागरण धूमधाम से आयोजित किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व उद्योगपति सह समाजसेवी संजू शारदा ने किया। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मंडप के भीतर भव्य मंच सजाया गया, जहां देर रात 10 बजे मां की पूजा अर्चना और 11 कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दिल्ली से आए टी-सीरीज के प्रसिद्ध गायक एन कृष्णमूर्ति, भक्ति सागर के भजन गायक सरदार बलबीर सिंह और जमशेदपुर की प्रसिद्ध गायिका पूजा झा ने एक से बढ़कर एक हिंदी और भोजपुरी भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भक्ति गीतों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे और "जय माता दी" के जयकारों से पूरा बड़ाजामदा गूंज उठा। टाटानगर की सूरज प्रिया की टीम ने रामचरित मानस की झांकियां प्रस्तुत कीं वहीं, टाटानगर से ...