चाईबासा, अगस्त 8 -- नोवामुंडी। श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड के सौजन्य से बड़ाजामदा मानकी टोला में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, कुपोषित बालक, बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण कर उचित सुझाव दिये गये। मौके पर चिकित्सकों ने ग्रामीणों को बरसात में होने वाले रोग से बचाव के उपाय बताएं। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन मिश्रा, कंपाउंडर मनीष कुमार एवं अधिकारी टुन्नू पांडे भी सेवा कार्य में लग रहे। शिविर का 60 लोगों ने लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...