शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- बड़गांव क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नवनिर्मित एवं आधुनिकीकृत शाखा का भव्य उद्घाटन डीजीएम धीरज कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक अखिल गुप्ता, शाखा प्रबन्धक गौरव शर्मा के साथ विद्यालयों के बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डीजीएम ने कहा कि शाखा के नवीनीकरण का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित एवं तकनीकी रूप से उन्नत बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना हैं। उन्होंने शाखा की टीम को उत्कृष्ट सेवा भावना के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बड़ागांव के पंचायत राज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, एसबीआई मानव संसाधन प्रबंधक सुधीर कुमार तथा अभिजीत यादव, कविता देवी, पूजा चौहान, विनोद कुमार सक्सेना, शिवांशु, अनुज, धर्मेंद्र पाल, रामकुमार यादव आदि का विशेष सहयोग...