बागपत, फरवरी 13 -- बागपत। एनएचएआई ने बड़ागांव टोल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें ईपीई के सभी टोल प्लाजाओं के टेक्स वसूली के रेट जारी किए गए है। ये रेट वाहनों के अनुसार जारी किए गए है। टोल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही बड़ागांव टोल एक बार फिर से वाहनों के लिए चालू होने जा रहा है। गौरतलब है कि गत दिवस एनएचएआई ने ट्रायल में फेल होने के कारण बड़ागांव टोल को बंद करा दिया था। वर्ष 2021-2022 में बड़ागांव टोल का निर्माण शुरू हुआ था। जिसके लिए एनएचएआई ने 66 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की थी। पिछले करीब पांच माह से टोल बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन उसे वाहन चालकों के लिए नहीं खोला गया था। एनएचएआई ने टोल गेट बड़े-बड़े पत्थरों के जरिए अवरुद्ध किया हुआ था। त्रिलोक तीर्थधाम में आयोजित हुए पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान टोल को पांच दिनों के लिए खो...