बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता बबेरू ब्लाक की ग्राम पंचायत बड़ागांव में संचालित अस्थाई गोशाला से लगभग 20 मीटर दूर 25 गोवंश मृत मिले। समाजसेवियों ने सम्मानपूर्वक उनका अंतिम संस्कार किया। गौरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उन्होंने सूचना पर पहुंचकर देखा तो अवाक रह गए। गोवंशों की मृत्यु 10 से 15 दिनों के अंदर हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि भूख के कारण या इलाज के अभाव में मौत हुई है। खंड विकास अधिकारी कभी भी निरीक्षण करने नहीं आए। सड़ा हुआ सूखा भूसा खिलाया जा रहा है। उन्होंने मामले की शिकायत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से की है। कहा कि क्षेत्र की गोशालाओं में धन का बंदरबांट हो रहा है। गौवंश मर रहा है। प्रतिदिन औचक जांच करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...