सिमडेगा, फरवरी 2 -- बानो, प्रतिनिधि। पंचायत भवन सभागार में रविवार को चीक बड़ाईक समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फिरू बड़ाईक ने की। बैठक में समाज के संयोजक विश्वनाथ बड़ाईक ने कहा कि लोग समाज से दूर होते जा रहे हैं। समाज में एकजुटता लाने की जरुरत है। राजेश बड़ाईक ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए मांदी राजा का चयन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग प्रलोभन में आ कर दूसरे धर्म को अपना रहे हैं। वैसे लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज में जगह बनाये रखने के लिए राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करना जरुरी है। मुखिया से लेकर विधायक पद का दावा कर चीक बड़ाईक समाज अपने को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र मिलता है उसे बेकार होने न दे। सिर्फ सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ...