लखीसराय, अगस्त 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। आसमान से बरसते पानी ने जिले के कई गांवों की कहानी बदल दी है। कल तक हंसते-खेलते परिवार अब बच्चों और मवेशियों को साथ लेकर सुरक्षित जगहों की तलाश में भटक रहे हैं, क्योंकि गंगा, किऊल और हरुहर का उफान सब कुछ उथल-पुथल कर रहा है। नदियों का रौद्र रूप और लगातार बारिश लोगों को डरा रही है। बढ़ते जलस्तर से जहां प्रभावित लोग विस्थापन के भय में सहमे हैं, वहीं जलजमाव के बीच विषधरों का खतरा अलग से सता रहा है। जगह-जगह सांपों की मौजूदगी ग्रामीणों की नींद हराम कर रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने की आशंका है। हाथीदह गंगा घाट पर बुधवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार गंगा का जलस्तर 42.52 मीटर पर स्थिर है, जो खतरे के निशान 41.76 मीटर से 0.76 मीट...