लखीसराय, जुलाई 23 -- बड़हिया, एक संवाददाता। बड़हिया को खुटहा व सुरजीचक के रास्ते रामपुर से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित गंगा कॉलेज घाट के समीप की कच्ची सड़क लंबे समय से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई थी। जल जमाव, कीचड़ और दलदल के कारण इस रास्ते से गुजरना आम जनों के लिए चुनौती बन चुका था। आए दिन हादसे होते थे और राहगीर कीचड़ में गिरते रहते थे। तीन पहिए वाहनों के कीचड़ में फंसने की घटनाएं आम हो चुकी थी। जिन्हें निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हिंदुस्तान अखबार ने शनिवार 19 जुलाई को इस समस्या को '21 किमी बनी सड़क, 100 मीटर का सफर बेहद खतरनाक शीर्षक के साथ बोले लखीसराय पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद बड़हिया नगर परिषद के सभापति डेजी देवी एवं उनके पति सुजीत कुमार के द्वारा पहल कर ईं...