लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के बड़हिया क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने सकारात्मक कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना पर आवश्यक कार्यवाही शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। बताया गया है कि उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा को रेल मंत्री को पत्र भेजकर बड़हिया अंचल के किसानों, छात्रों, व्यापारियों और आम नागरिकों को रेल अंडरपास की जर्जर स्थिति और उसमें होने वाले जलजमाव की समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है, जिससे जनजीवन प्रभावित होता है और दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी ...