लखीसराय, जून 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव के तत्वावधान में जिला प्रशासन के द्वारा गुरुवार की शाम नगर के गंगा कॉलेज घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पीयूष कुमार झा ने किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस विशेष कार्यक्रम को लेकर नगर के गंगा कॉलेज घाट को बखूबी सजाया गया था। जहां तैयार किए गए मंच पर सुर साधक छात्राओं द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शामिल रहे मुख्य अतिथि सह सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा सर्वप्रथम गंगा के कॉलेज घाट पर पौधारोपण किया गया। इससे पूर्व उनका आयोजक की ओर से बुके और गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। तदुपरांत संकल्पित भाव के साथ गंगा आरती किए गए। इस गंगा आरती ...