लखीसराय, मई 4 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद के वार्ड संख्या चार टोला रामसेन निवासी सुनील सिंह उर्फ टिक्कर सिंह एवं रूबी सिंह की छोटी पुत्री तनुजा सिंह ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर पूर्णकालिक डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर ली है। पश्चिम बंगाल स्थित गौरी देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल से शिक्षा प्राप्त कर तनुजा अब चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कदम रख चुकी है। उनकी इस सफलता से पूरे गांव, समाज और जिले भर में हर्ष और गौरव का माहौल है। डॉ तनुजा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वो सेवा को ही परम धर्म मानती है। वो स्वयं की उपलब्धि को नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना के साथ समाज हित में सदुपयोग करेगी। ज्ञात हो कि तनुजा सिंह के नाम मिली इस उपलब्धि के साथ ही, अब उनके परिवार में डॉक्टरों की संख्या चार हो गई है। पहले से ही बड़ी बहन...