लखीसराय, जून 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद के वार्ड संख्या एक मधुवन निवासी राजेश सिंह के पुत्र अच्युतानंद कुमार ने कबड्डी खेल में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए बड़हिया ही नहीं, पूरे लखीसराय जिला का नाम रौशन किया है। नगर स्थित प्लस टू रामवतार सिंह उच्च विद्यालय में 11वीं कक्षा के छात्र अच्युतानंद का चयन इंडियन कबड्डी कैंप के लिए हुआ है। जो आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होगा। कबड्डी के प्रति अच्युतानंद का लगाव आठवीं कक्षा से ही शुरू हो गया था। नगर के उच्च विद्यालय के खेल मैदान में जगदंबा कबड्डी क्लब के कोच शुभम कुमार, विकास कुमार और बंटी कुमार के मार्गदर्शन में इन्होंने नियमित अभ्यास करना शुरू किया। इसके बाद विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अच्युतानंद ने दसवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान गया में आयोजित अंडर 1...