गोरखपुर, मई 30 -- फाइल फोटो बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज कस्बे के पटना चौराहे पर गुरुवार की रात दिव्यांग अमन पांडेय (20 वर्ष) की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मूल रूप से देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के बराव के रहने वाले कनक पांडेय बेटे अमन के साथ 10 वर्षों से पटना रोड पर स्थित छात्रावास के सामने किराए के मकान में रहता था। कनक ठेले पर फल की दुकान लगाते हैं। गुरुवार की रात एक बजे अमन पटना चौराहे से अपने घर की तरफ जा रहा था कि इस बीच दोहरीघाट की तरफ से आ रहे ट्रक ने देवरिया की तरफ मुड़ते हुए अमन को कुचल दिया। बड़हलगंज चौकी पर चेकिंग कर रही पुलिस ने ट्रक का पीछा कर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के सामने ट्रक को रोका। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। अमन दो भाई व दो बहनो में सबसे छोटा था। वह जन्म से ही दिव्यांग था।

हिं...