सीवान, नवम्बर 7 -- पचरुखी/बड़हरिया, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को बड़हरिया विस में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हो गया। मतदान के दौरान जहां सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा चाक चौबंद था, और मतदान केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में धारा 163 लागू था। वहीं मतदाताओं को मोबाइल लेकर बूथ के अंदर प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक था। मोबाइल लेकर मतदान केंद्रों पर जाने वाले वोटरों को पहले अपनी मोबाइल को हेंगर में जमा करना था। तत्पश्चात उन्हें मतदान केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। इधर सेक्टर पदाधिकारी और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की गाड़ियां भी दिनभर संबंधित बूथों पर दौड़ती रही। जबकि जिला से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की गाड़ियां भी सायरन बजाते हुए सड़कों पर सरपट दौड़ती रही। इस दौरान डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी मन...