सीवान, जून 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में नगर परिषद व जिला प्रशासन की उदासीनता से जाम का झाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। डबल लेन वाले शहर के अस्पताल रोड में दोनों तरफ की सड़क व नालों पर स्थानीय दुकानदारों का कब्जा है। अस्पताल रोड में जाम को बढ़ावा देने में इस रुट में एक भी पार्किंग स्थल का नहीं होना मुख्य व गंभीर कारण बनता जा रहा है। वैसे समस्या यहीं खत्म नहीं हो जाती, कारण कि शहर के अस्पताल रोड में अस्पताल मोड़ से झूनापुर बाईपास तक अधिकतर अस्पतालों के पास अपना पार्किंग स्थल नहीं है। जाम के झाम से जुड़ी समस्या को थोड़ा और नजदीक से देखने की कोशिश अगर करेगे तो पायेंगे कि सीधे-साधे शब्दों में यह कहा जाए कि अस्पताल रोड में बड़हरिया स्टैंड-गौशाला से लेकर झूनापुर बाईपास तक छोटे-बड़े आधे से अधिक निजी अस्पतालों के पास खुद की पार्कि...