सीवान, फरवरी 27 -- बड़हरिया। प्रखंड़ के तमाम शिव मंदिरों में गुरुवार को महाशिवरात्रि भव्य और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिसको लेकर प्रखंड़ के तमाम शिवालय और शिव मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर महिला और पुरुष सहित युवतियां का अपार भीड़ उमड़ पड़ी। हर - हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गूंज उठे। प्रखंड़ के कई जगहों पर शिव मंदिरों और शिवालयों को सजाया संवारा गया था। मंदिरों की साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी। प्रखंड के पहाड़पुर, बरहरिया ब्लॉक, हरदिया, तेतहली, सुंदरी, सुंदरपुर, कैलगढ़, लकड़ी, लकड़ी दरगाह, हरदोबारा, भीमपुर, महमूदपुर रानीपुर, बालापुर, सहित कई जगहों पर शिव मंदिरों को सजाया संवारा सजाया गया था। भक्तों के आने-जाने और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी। मंदिरों में शिव पार्वती की बारात भी निकाली गई। बड़हरिया रामजानकी मंदिर परिसर में शिव भ...