सीवान, अगस्त 1 -- बड़हरिया। प्रखंड के लालगढ़ हरिहरपुर में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ अभियान के तहत बच्चों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम पर बच्चो ने जल संरक्षण, जल जीवन हरियाली, पर्यावरण सुरक्षा के बारे में बताया गया।हेडमास्टर ने बताया कि इको क्लब फॉर मिशन लाइफ बच्चो के अंदर भय मुक्त वातावरण प्रदान करता है। जिसमें सभी शिक्षक और बच्चे का दायित्व है। इसके अलावा जल को कैसे संचय करेंगे इसकी बारीकी से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चो में जागरूकता आयेगी। जिससे बच्चे समाज से जुड़ेगे। हालांकि बच्चो में काफी अधिक उत्सुकता देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...