सीवान, मार्च 9 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़हरिया- बरौली मुख्यमार्ग के तेतहली पुरानी बाजार से दक्षिण मदरसा के समीप चौक पर शनिवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो के रौंदने से एक पेंटर की मौत हो गयी जबकि इसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत पेंटर गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पुरैना, टोला कोइनी निवासी भोला बासफोर का 22 वर्षीय पुत्र बिट्टू बासफोर जबकि घायल भांजा शेखर बांसफोर है। बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि बिट्टू बांसफोर का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। परिवार के भरण-पोषण को लेकर बिट‌्टू पेंटर का कार्य करता है। शनिवार को भी वह पोल पर पेंटिग करने के लिए घर से निकला था। इस दौरान अपने भांजा के साथ बाइक पर सवार ...