सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बड़हरिया थाना क्षेत्र के बसावन बाड़ी में एक महिला की संदेहास्पद स्थित में मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका स्थानीय निवासी मुन्ना साह की 40 वर्षीय पत्नी शहनाज खातुन है। हालांकि, घटना 18 नवंबर की है और महिला के गले पर निशान देखकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। शुक्रवार को परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। ग्रामीण समीर आलम ने बताया कि मृतका इनकी बड़ी अम्मी है और 19 नवंबर की सुबह इनकी मौत की जानकारी हुई। मृतका का 5 वर्षीय बेटा ने बताया कि एक व्यक्ति आया था और मारकर चला गया। समीर आलम की बात पर यकीन करें तो हमलावर लूट की नीयत से शहनाज खातुन के घर में आया था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद वह घर में रखा दो लाख रुपये नगदी के साथ ही करीब चार लाख रुपये का आभूषण भी लेकर अपने स...