सीवान, नवम्बर 16 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। लकड़ी दरगाह से सीवान बाईपास को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के भलुई पानिसरा बाजार से सुंदरी जाने वाले चवर मार्ग स्थित एक पोल्ट्री फार्म के पास शुक्रवार शाम एक वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की 50 वर्षीय राजकुमारी देवी, पत्नी स्व. शिवशंकर सिंह, के रूप में की गई है। शाम करीब साढ़े छह बजे मवेशी चराने वाले लोगों और शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने सड़क किनारे महिला का रक्तरंजित शव देखकर शोर मचाया। सूचना मिलते ही ग्रामीण जुट गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना अध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। बाद में...