सीवान, जून 27 -- बड़हरिया, एक संवाददाता । प्रखंड़ मुख्यालय में जाम लगना आम बात हो गई है। जाम लगने से आम जनता सहित बाजार में आने जाने वाले लोगों का पसीना छूटता नजर आया। साधुनी मठ से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर पुरानी बाजार और थाना चौक पर जाम लगना आम बात हो गई है। लगभग घंटों लगे जाम में महिलाएं और स्कूल के बच्चे घंटे फंसे नजर आए। बतादें कि स्थानीय प्रशासन प्रखंड मुख्यालय के जामो चौक कचहरी चौक पर अतिक्रमण को हटवाया लेकिन अन्य चौक चौराहे के अतिक्रमण नहीं हटाने से लगातार जाम की समस्या बना रह रहा है। बाजार के दुकानदारों का कहना है कि दो चौक चौराहे के अस्थाई अतिक्रमण मुक्त तो कराया गया, लेकिन गोपालगंज रोड, बरौली रोड, जामो रोड, पीएससी रोड का जाम नहीं हटवाया गया है जिससे जाम लगना आम बात बनी हुई है। बाजार के दुकानदारों का कहना है कि जाम लगने से कार...