सीवान, नवम्बर 12 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में सोमवार को भीषण जाम लग गया। जामो मोड़ के पास से लेकर करबला बाजार और पुरानी बाजार तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां घंटों तक फंसी रहीं। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़हरिया में जाम लगना अब आम बात हो गई है। मुख्य कारण सड़क पर फैला अतिक्रमण और ई-रिक्शा का अव्यवस्थित खड़ा होना है। सड़क के दोनों किनारों पर ठेला और दुकानें लगाए जाने से रास्ता सिकुड़ गया है। वहीं, चौक-चौराहों पर ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी बैठाने से यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है। जाम की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित स्कूल जाने वाले बच्चे, महिलाएं और दफ्तर जाने वाले लोग हो रहे हैं। स्कूल की छुट्टी के समय तो जाम की स्थिति और भी भयावह ...