सीवान, सितम्बर 30 -- बड़हरिया। बड़हरिया थाना चौक, जामो चौक, कचहरी चौक, बड़हरिया पुरानी बाजार, तेतहली बाजार, शिवधारी मोड़, लकड़ी दरगाह, ज्ञानी मोड़, कैलगढ़, कोइरिगावा, कुडवां, कुवही सहित अन्य जगहों पर बने मां के प्रतिमा का पट खुल गया। चारो तरफ मां शेरावाली तेरा भक्त पुकारे के गाने से गुज उठा। आचार्य रविंद्र पांडेय, धनजंय मिश्रा ने नवरात्र के सातवीं के महत्व के बारे में बताते हुए कहा मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। दुर्गा पूजा के सांतवीं को उपासना विधान है। पूजा समिति के सुनील चंद्रवंशी, गुड्डू साह, दामोदर जयसवाल, केशर श्रीवास्तव, राजकिशोर साह, किशोर श्रीवास्तव, राजा कुमार, अजय पांडे, सहित अन्य आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा पंडाल पर भक्तों को पूजा और आने जाने के लिए सम्पूर्ण प्रकाश की ववस्था की गई है। इसके अल...