सीवान, अगस्त 12 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में जून महीने के मुकाबले जुलाई महीने में एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) की खपत बढ़ गयी है। काफी संख्या में मरीज एआरवी लेने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में भी सोमवार को एआरवी के लिए मरीज पहुंचे थे। सभी को ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने एआरवी का डोज दिया। मिले एक आंकड़े के अनुसार, इस वर्ष 2025 में जनवरी से लेकर जुलाई महीने तक अबतक कुल 26 हजार 003, वर्ष 2024 में 19 हजार 824 जबकि वर्ष 2023 में 9 हजार 461 मरीजों को एआरवी का पहला डोज दिया जा चुका है। इस वर्ष केवल जुलाई महीने में 3 हजार 498 मरीजों को एआरवी का पहला डोज दिया गया है। वहीं, 2024 के जुलाई महीने में 2 हजार 690 जबकि 2023 के जुलाई महीने में एआरवी का पहला डोज लेने वाले मरीजों की कुल संख्या 1 हजार 137 थी। बताया गया कि अक्...