सीवान, अगस्त 5 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। बारिश के कहर ने एक परिवार के दो लोगों के जीवन को लील लिया। थाना क्षेत्र के बड़हरिया - मीरगंज मुख्यमार्ग के ज्ञानी मोड़ से सवाना गांव जाने वाली पक्की सड़क के समीप कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मालिक टोला गांव में एक एस्बेस्टस नुमा मकान के दीवाल गिरने से उसमें दबकर पिता और पुत्री की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक मालिक टोला गांव के स्व बसीर मियां के पुत्र जहरुद्दीन मियां और उनकी सात वर्षीय बेटी सानिया खातून बताया जाता है। रविवार की रात में तेज बारिश से जहरुद्दीन मियां और उसके पुत्री सानिया खातून और उनका भतीजा सेराज अहमद एस्बेस्टनुमा मकान में बैठे हुए थे। तभी तेज बारिश के कारण दीवार अचानक गिर गई। इसमें तीनों दब गए। एक साथ निकाली पिता पुत्र की आर्थियां जैसे ही मालिक टोला गांव में जहीरूद्दीन मियां...