सीवान, मई 25 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के छक्का टोला बाजार से करबला बजार जाने वाली बाइपास सड़क के बड़सरा गांव में ईट भट्ठा के समीप अज चोरों ने तीन घरों का निशाना बनाते हुए भीषण चोरी का अंजाम देते हुए लाखों के सामान की चोरी कर ली। चोरी के घटना के बाद वह घर में सोए लोगों को बंधक बनाया था। बता दें कि बड़सरा गांव निवासी दूधनाथ यादव के पुत्र किशोर यादव के घर में मकान के पीछे से बांस के सहारे छत पर चढ़ कर आंगन में उतर कर पहले चोरों ने दो कमरे में सोए लोगों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद एक कमरे के ताला तोड़कर नगद महंगी कपड़ा सहित नगद रुपया की चोरी कर ली। जिनके घर एक महीना पहले शादी भी हुई थी। कीमती कपड़ा को चोर चुरा ले गए। उसी रात में उस घर से सटे नंदलाल यादव के घर को निशाना बनाते हुए मकान के पीछे से बॉस के सहारे छत पर...