सीवान, नवम्बर 24 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पहाड़पुर बाजार स्थित मैरेज हॉल के समीप ट्रैक्टर और इनोवा गाड़ी की जोरदार भिड़ंत में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को निजी वाहनों से बड़हरिया पीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दो महिला घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अगले स्तर पर भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीमपुर निवासी ट्रैक्टर चालक मुल्कराज सिंह धान की दवरी करने के लिए सदरपुर जा रहे थे। इसी दौरान बड़हरिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही इनोवा भलुआड़ा की तरफ जा रही थी। मैरेज हॉल के सा...