सीवान, फरवरी 18 -- बड़हरिया। प्रखंड़ मुख्यालय के बाजार में जाम लगना आम बात हो गया है। जाम से निजात दिलाना प्रशासन की बहुत बडी चुनौती बनकर रह गया है। सड़क के चौक चौराहे पर और बाजारों में सड़क के दोनों किनारे ठेला लगाने से सड़क अतिक्रमण का शिकार हो गया है। बाजार में ई रिक्शा और टेंपू के लगने से जाम की समस्या आम हो गई हैं। बैंक के पास सड़क के किनारे बाइक लगाकर खड़ा रखने व सड़क के दोनों ओर ठेला पर दुकान लगने से सड़क पतला हो गया है। जो जाम के मुख्य कारण है। भीषण जाम जामो चौक से लेकर थाना चौक, कचहरी चौक से लेकर सरकारी अस्पताल तक आये दिन भीषण जाम देखने को मिला रहा है। जाम लगने से स्कूल के छुट्टी के बाद बच्चे और वाहन भी घंटे फसे नजर आरहे हैं। जाम लगने से दुकानदारों पर भी बुरा असर पड़ता है। कामरेड कामलुद्दीन अहमद ने बताया कि सड़क के दोनों किनारे ठेला लगान...