सीवान, जुलाई 16 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़हरिया- मीरगंज मुख्यमार्ग के छक्का टोला ईदगाह के समीप एक नवनिर्मित मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए घर में घुसकर लगभग छः लाख के सामान की चोरी कर ली है। बता दें कि रसूलपुर गांव निवासी इजहार साईं का मकान छक्का टोला ईदगाह के समीप है। जिसमें इजहार साईं के परिवार के अलावा उसके पुत्र आमिर साईं का परिवार रहते हैं। सोमवार की देर रात में चोरों ने मकान के पीछे से मकान के छत पर चढ़कर पीछे के खुली दरवाजे से आंगन में उतरकर एक कमरे का ताला तोड़कर घर में घुसकर दो लाख दस हजार रुपए नगद सहित कीमती आभूषण, कपड़ा, दो विदेशी अटैची सहित लगभग छः लाख की समान की चोरी कर ली है। चोरों ने घटना का अंजाम तब दिया जब इजहार साईं अपने बेटे पप्पू साईं के साथ भोजन के बाद छत पर सोया था। वही सभी महिलाएं रसूलपुर गांव...