सीवान, मई 19 -- कर दशक से भाड़े के मकान में सुविधा हीन हैं। डाक विभाग के वरीय अधिकारी भी आते - जाते रहते हैं। लेकिन, इसकी ध्यान इस समस्या पर नहीं पड़ता है। ऐसी बात नहीं है कि यह उप डाकघर हमेशा के भवन हीन रहा है। कुछ वर्ष पहले इस उपडाक घर का अपना भवन थाना के सटे पश्चिम हुआ करता था। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण वह भवन जर्जर हो गया और जर्जर होने की स्थिति में ध्वस्त होने के कगार पर आ गया। इसको छोड़ कर विभाग ने एक नया भवन किराए पर लिया। कुछ दिन तक बड़हरिया मेन बाजार के एक मार्केट के नीचे वाले फ्लोर पर डाक विभाग का संचालन किया गया। लेकिन भीड़ बढ़ने और कार्य के दबाव के कारण यह भवन उसी मार्केट के ऊपरी सतह पर शिफ्ट हो गया। आज स्थिति यह है कि चार दशक से एक ही तीन कमरों के भवन में यह डाकखाना संचालित किया जा रहा है लेकिन आज तक बड़हरिया मुख्यालय का न...