सीवान, सितम्बर 10 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाथीगाई गांव में सोमवार की रात हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत युवक स्थानीय निवासी सूरज लाल का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है जबकि घायलों में राजू कुमार और बिटू कुमार शामिल हैं। इस घटना की जानकारी बाद में पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि दीपक कुमार पेशे से इलेक्ट्रीशियन था और गुजरात शहर में कामकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बीस दिन पहले ही वह गुजरात से घर लौटा था। इधर सोमवार की शाम प्रखंड क्षेत्र में ही एक घर में काम करने के बाद वह हाथीगाई काली स्थान के समीप एक चाऊमीन दुकान पर पहुंचा था। यहां मौजूद कई युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इसके बाद चाकूबाजी होने लगी। इस घटना ...