सीवान, अगस्त 13 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के अंतर्गत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त में बिजली दिए जाने को लेकर प्रखंड के आठ पंचायतों में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम प्रखंड कार्यालय, औराई पंचायत के सरकार भवन, हथियाई हाइ स्कूल, लकड़ी दरगाह पंचायत सरकार भवन परिसर, सदरपुर में सरकरी स्कूल के प्रांगण , हरिहरपुर पंचायत के सरकार भवन, पलटूहाता बुनियादी स्कूल, जगरनाथपुर मदरसा सहित आठ जगहों पर संवाद कार्यकम का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री के लाइव के माध्यम से उनकी बातों को आसानी से सुनी। वही बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, जेई विवेक कुमार, जामो जेई विकास चतुर्वेदी, जामो सेक्शन इंचार्ज अनूप मिश्रा, सीडीपीओ काजल किरण, सहायक प्रबंधक, माजीद खान, एमओ ...