सीवान, जून 12 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। नगर पंचायत के मुख्यालय बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने एक अभियान के तहत सख्ती से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणमुक्त कराया। पहले अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया गया। इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, ईओ सुश्री प्रेमशिला ने बुलडोजर लेकर बाजार अतिक्रमण कटवाया। जामो चौक, थाना चौक, कचहरी चौक से लेकर लगभग दो किलो मीटर तक सड़क के दोनों किनारे बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटवाया गया। इस कार्य में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद इरशाद अहमद, कैसर रजा, महेश शर्मा, फैशल अली, सलीम अंसारी, डिप्टी चेयरमैनपति रहीमुद्दीन खान, सदाब आलम, गुड्डू सोनी, महेश शर्मा सहित तमाम वार्ड पार्षदों ने अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन का सहयोग किया। सात दिनों से अल्टीमेटम के बाद भ...