सीवान, नवम्बर 11 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर विद्युत कंपनी ने सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को बिजली कंपनी की टीम ने विशेष अभियान चलाकर दर्जनों उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। जानकारी के अनुसार, महाराजगंज सब-डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य के नेतृत्व में बड़हरिया और जामो सेक्शन में अभियान चलाया गया। इस दौरान नवलपुर, माधोपुर, बड़हरिया, तेतहली और बड़सरा गांवों में बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां बिजली आपूर्ति बंद की गई। टीम ने बताया कि यह कार्रवाई बिजली बिल की अदायगी में लापरवाही बरतने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ की गई है। कुल लगभग 70 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी कई उपभोक्ता बिजली बिल का भुगता...