सीवान, मार्च 5 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बड़हरिया- तरवारा मुख्यमार्ग के सदरपुर से करबला बाजार जाने वाली मुख्यमार्ग के करबला बाजार से पहले अनाज से भरा एक पिकअप को पकड़ लिया। गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और एसआई जनेंद्र मंडल ने सोमवार की देर रात में पीडीएस की अनाज ले जाने के सूचना पर कार्रवाई की। बताया गया है कि पिकअप के ऊपर प्लास्टिक के बोरों में धान रखा है और उसके नीचे प्लास्टिक के बोरे में चावल और गेहूं रखा हुआ था। हालांकि, लोगों का मानना खाद्यान्न पीडीएस का हो सकता है। हालांकि, इसमें प्रखंड के किसी डीलर का नाम भी आ रहा है। पुलिस और एमओ तब्बू खातून द्वारा बरामद खाद्यान्न की जांच की जा रही है। थाना अध्यक्ष रुपेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने पत्राचार के माध्यम से एमओ त...