सीवान, मई 3 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया - मीरगंज मुख्यमार्ग के जगतपुरा गांव स्थित मंदिर से दक्षिण और प्रखंड के सियाडी पंचायत के कइल टोला गांव के टोला रंगवा टोला में अचानक आग लगने से एक चार वर्षीया बच्ची, दो मवेशी, अनाज कपड़ा, नगद पंद्रह हजार रुपया समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। दमकल के आते - आते आग की चपेट में आने से सारा संपति जलकर राख हो गई। घटना बुधवार को दोपहर की है। आग किस तरह लगी, इसकी सही जानकारी नहीं हो सकी है। बता दें कि रंगवा टोला के बाल किशुन रंगवा के झोपडी नुमा मकान में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। घर से तमाम लोग बाहर निकल गए लेकिन मुनमुन रंगवा के चार वर्षीय बच्ची सुनीता कुमारी अभी आग को कुछ समझ पाती तबतक आग तीन झोपडी को अपने चपेट में ले लिया। जिससे सुनीता कुमार मकान के गेट पर अंदर ही जिंदा जल गई...