सीवान, नवम्बर 19 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। जिले के सबसे बड़े प्रखंड बड़हरिया में आज भी शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा का अभाव बरकरार है। यह प्रखंड न सिर्फ बड़हरिया विधानसभा का मुख्यालय है, बल्कि नगर पंचायत मुख्यालय भी है, बावजूद इसके यहां एक भी उपयोगी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इस कारण बाजार में प्रतिदिन आने वाली महिलाओं, छात्राओं और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजारवासियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर दुकानें बंद कर घर जाना उनकी मजबूरी बन गई है। कई दुकानदार आसपास की मस्जिदों में बने शौचालयों का सहारा लेते हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर में 80 के दशक में बना सुलभ शौचालय अब पूरी तरह जर्जर और जानलेवा हो चुका है। इसके कमरे, मूत्रालय और स्लैब टूटकर ढहने की कगार पर हैं। जिला परिषद की जमीन पर दशकों पूर्व बना शौचालय भी नष्ट हो...