सीवान, अक्टूबर 10 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बहुआरा कादिर पंचायत के शिवराजपुर गांव निवासी दीनानाथ मांझी के पुत्र राजमिस्त्री राजेश मांझी (35) की संदेहास्पद स्थिति में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने राजेश का शव चाप ढाला के पूरब रेलवे लाइन के पास से बरामद किया। घटना स्थल से दो धारदार हथियार भी मिले हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि राजेश की हत्या धारदार हथियार से कर शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। राजेश का शव जैसे ही एंबुलेंस से शिवराजपुर गांव पहुंचा, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां लालझरी देवी ने कहा कि...