सीवान, अप्रैल 23 -- बड़हरिया। प्रखंड की कोइरीगावा,हरदोबारा, रसूलपुर साहित विभिन्न 25 पंचायतों में कचड़ा निस्तारण केंद्र बनाया गया है, जहां तमाम जगहों पर कचड़े का उठाव होता है। वहीं कचरा उठाव केंद्रों पर मजदूरों को परिश्रमिक भी मिलता है। प्रखंड के लकड़ी भामोपाली, सदरपुर में जमीनी विवाद के कारण वहां कचड़े का निस्तारण केंद्र नहीं बन सका है। तेतहली पंचायत में कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण जारी है, जो जल्द पूरा होगा। इधर बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी साहित जनप्रतिनिधिओं के साथ बैठक कर इसके सुचारू रूप पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जां चुका है। हालांकि, कुछ पंचायत को छोड़कर शेष सभी पंचायतों में तमाम कार्य जारी है। वहीं, सफाई कर्मी को परिश्रमिक मिलता है। इसके अलावा अब फरवरी - मार्च से उसका परिश्रमिक जिले से ही मिलेग।

हिंदी हि...