आरा, मई 4 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य आह्वान पर बड़हरा प्रखंड शिक्षक संघ की ओर से स्थानीय भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को 11 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष राणा सिंह, सचिव विजय कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह और अभिजीत कुमार मौजूद थे। मांग पत्र में नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षकों की तरह 93 सौ से 34 हजार पांच सौ रुपये का वेतन देकर राज्यकर्मी बनाने, नियमावली 2006, 2012 व 2020 के आलोक में 12 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रोनति देने, ऐच्छिक स्थानांतरण, विशिष्ट का नाम बदलकर सहायक शिक्षक करने, 2023 व 2024 के आंदोलन में शामिल शिक्षकों एक सप्ताह के वेतन की कटौती कार्रवाई को वापस लेने, शनिवार को विद्यालय मध्यांतर तक संचालित होने, बीपीएससी शिक्षकों क...