आरा, अगस्त 17 -- -राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंह लगे हैं तैयारी में आरा/बड़हरा। भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में थाना के समीप स्थित स्टेडियम में आगामी 20 अगस्त को ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का भव्य जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने की अपील की जा रही है। राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी शामिल होंगे, जिनमें खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन नेताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम ...