आरा, दिसम्बर 19 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सैकड़ों लीटर शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव निवासी जितेंद्र कुमार और बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर निवासी विशाल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास 17.28 लीटर शराब बरामद करने ने साथ एक बाइक जब्त की है। वहीं दूसरी तरफ कृष्णगढ़ पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 90 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को देख धंधेबाज भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...