महाराजगंज, जुलाई 13 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा के ग्राम बड़हरा महंथ में शनिवार की शाम पहुंचे हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने सबसे पहले प्राचीन जगन्नाथ मठ में मत्था टेका। विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्राम सभा में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने मठ में पूजा करने के बाद ग्राम सभा में मनरेगा योजना के तहत बनाए गए भगवान जगन्नाथ अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के जनहित की योजनाओं को रेखांकित करते हुए उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। फिर राज्यपाल ने मनरेगा पार्क का शिलान्यास कर भगवान जगन्नाथ स्वामी इंटरमीडिएट कॉलेज के भवन का भी लोकार्पण किया। भगवान जगन्नाथ मठ के मठाधीश महंथ संकर्षण रामानुज दास व उनके उत्तराधिकारी बृजेश रामानुज दास ने आगंतुकों ...