आरा, फरवरी 14 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर की बड़हरा पुलिस ने नथमलपुर गांव के दियारा में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को देख धंधेबाज को पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार धंधेबाज सारण जिला के रिवीलगंज थाना के जान टोला नवीगंज निवासी साहिल चौधरी है। पुलिस ने इसके पास से कई कार्टूनों के लगभग 500 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त गिरफ्तार शराब धंधेबाज यूपी से गंगा नदी के रास्ते नाव द्वारा भारी मात्रा में गंगा नदी घाट पर उतार दियारा क्षेत्रों में छिपा कर रखने के बाद उसे ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने वाले हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही अविलंब छापेमारी कर शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...