आरा, जून 16 -- बड़हरा। उद्योगपति सह भाजपा नेता अजय सिंह की ओर से बखोरापुर में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के 101 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और प्रेरणा राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। इन सभी छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में विशेष प्रदर्शन किया है। ये विद्यार्थी शिवनगर, नथमलपुर, बखोरापुर, बड़हरा, छपरा पार, बिशुनपुरा, सेमरिया, पंचरुखिया, रघुवर राय टोला, मिर्जापुर, खवासपुर, गाज़ियापुर, लक्ष्मीपुर, घानगर, धोबहा, सोनघट्टा, बीरमपुर, चंदा, मटुकपुर और पिपरपांती के थे। इनमें सिन्हा के उत्तम कुमार, खुशबू कुमारी, सत्यम कुमार, अक्षय कुमार, अंश कुमार, रोहित प्रसाद, गुंडी के आशीष कुमार, सिंपल कुमारी पांडे, छपरापार की सुमन कुमारी और बिंदगांवा की नेहा कुमारी शामिल रहीं। इनके अलावा अन्य विद...