आरा, अप्रैल 19 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । प्रखंड की 11 पंचायतों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से जुड़े डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। सरैया , नथमलपुर,पकड़ी,बलुआ,सोहरा,खवासपुर,बिशुनपुर, फरना, मटुकपुर , सेमरिया पड़रिया और नेकनाम टोला में शिविर लगाया गया। शिविर में विकास मित्रों की ओर से अपनी-अपनी पंचायतों से प्राप्त सैकड़ों आवेदन अधिकारियों के सुपुर्द किये गये और इसका निष्पादन किया गया। लंबित पड़े आवेदनों का भी जल्द निष्पादन करने की बात कही गयी। वहीं पंचायतों में लगे शिविर में कुल 45 लोगों को ऑन द स्पॉट जन्म आदि प्रमाणपत्र वितरण किया गया। शिविर का नेतृत्व बीडीओ मोहित भारद्वाज कर रहे थे, जो शिविरों में पहुंच कार्यों का जायजा ले रहे थे। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार के साथ प्रख...