आरा, सितम्बर 10 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । बड़हरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर राजद की ओंर से धरना का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य सरकार और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन में तालाबंदी कर घेराव किया गया। पूर्व विधायक सरोज यादव के नेतृत्व में आयोजित धरना में बाढ़ प्रभावित लोगों का नया नाम जोड़ने, बाढ़ अनुदान राशि से वंचित पीड़ितों को अनुदान राशि देने, बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत के पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने, आवास योजना में धांधली रोकने, रैयत और गैर रैयतों को उचित मुआवजा देने, बाढ़ आने के बाद वंचित पंचायतों को बाढ़ घोषित करने और अंचल कार्यालय से घोर अनियमितता को समाप्त करने की मांग की गई। अध्यक्षता मुद्रिका बिंद ने की और संचाल...